पुलिस ने देर रात AIIMS में स्वाति मालीवाल का कराया मेडिकल, पैर में चोट की वजह से लंगड़ाती दिखीं
Swati Maliwal Medical Checkup: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालावील को गुरुवार (17 मई) की रात 11 बजे बदसलूकी और मारपीट के मामले में दिल्ली के एम्स में मेडिकल के लिए लाया गया. मालावील का यहां रात 3 बजे तक मेडिकल चेकअप हुआ.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, स्वाति मालीवाल के मेडिकल के दौरान उनके साथ एडिशनल डीसीपी रेंक की महिला अफसर भी मौजूद थीं. दरअसल मालीवाल ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सहायक विभव कुमार ने उनके साथ सीएम आवास पर मारपीट की है.
ऐसे में दिल्ली पुलिस ने मालावील का मेडिकल कराया है ताकि यह पता किया जा सके कि कहीं पर चोट तो नहीं है. पूरे मामले को लेकर पुलिस ने गुरुवार को मालीवाल का बयान दर्ज करने के बाद विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की.
पुलिस ने कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), धारा 506 (आपराधिक धमकी), धारा 509 (किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से कोई शब्द बोलना या कोई इशारा करना) और धारा 323 (हमला करना) के तहत एफआईआर दर्ज की है.