ChhattisgarhCrimeRegion

नक्सल सहयोगी बताकर पुलिस ने तीन गांव के 5 ग्रामीणों को लिया हिरासत में, विरोध में थाने पहुंचे ग्रामीण

Share


कांकेर। जिले के कोरर थाना क्षेत्र अंर्तगत भैंसगांव, मुरागांव, कानागांव से पुलिस ने 5 ग्रामीणों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है, बताया जा रहा है कि नक्सल सहयोगी बताकर पुलिस ने इन ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है। 5 ग्रामीणों को हिरासत में लेने के विरोध में आज रविवार को 3 गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने कांकेर सिटी कोतवाली पहुंचकर इसका विरोध जताते हुए ग्रामीणों को बेकसूर बताते हुए उन्हें आम ग्रामीण बताया और नक्सल संगठन से उनका किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया है।
ग्रामीणों का कहना है कि जिन लोगो को पुलिस ने पकड़ा है वह नक्सल मामले शामिल नहीं रहे है, सभी खेती किसानी का कार्य करते है। पुलिस द्वारा बिना किसी ठोस सबूत के उन्हें हिरासत में लिया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि सूचना के आधार पर उन्हें पकड़ा गया है। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए बताया कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के आधार पर ही 5 लोगों को पकड़ा गया है, और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल ग्रामीणों को समझा बुझा कर वापस भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हाल ही में गिरफ्तार किए गए बड़े कैडर के नक्सलियों से पुलिस को जो सबूत मिल रहे है, उसके आधार पर पुलिस कार्यवाही कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button