पुलिस ने पौने दो क्विंटल गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों को किया नष्ट

एमसीबी। विगत 30 सितम्बर को मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विगत चार वर्षों के दौरान जब्त किए गए भारी मात्रा में मादक पदार्थों का पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह की उपस्थिति में नष्टीकरण किया गया। इस कार्यवाही में थाना खडगवां, चिरमिरी, झगराखाण्ड, मनेन्द्रगढ़, केल्हारी एवं जनकपुर थानों में वर्ष 2021 से 2025 तक नारकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत दर्ज कुल 39 प्रकरणों में जब्त मादक पदार्थ शामिल थे। नष्टीकरण की प्रक्रिया के दौरान पुलिस द्वारा 169 किलो 221 ग्राम गांजा, 41 नग गांजा के पौधे, 123 नग कफ सिरप, 136 नग नशीली टेबलेट व कैप्सूल और 368 नग नशीली इंजेक्शन को नष्ट किया गया। यह कार्रवाई जिले में नशे के कारोबार और अवैध गतिविधियों पर पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है।
इस दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ एलेक्स टोप्पो, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती तरसीला टोप्पो, सुश्री शशीकला पैकरा तथा जिला आबकारी प्रभारी सहित विभिन्न थाना प्रभारियों और पुलिस बल के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
एसपी चन्द्रमोहन सिंह ने इस मौके पर कहा कि जिले में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी और खपत पर रोक लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। समाज को नशे के जाल से बचाना पुलिस की सर्वाेच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
