अबूझमाड़ में मारे गए इनामी नक्सली बसव राजू समेत आठ नक्सलियों का पुलिस ने किया अंतिम संस्कार

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में बस्तर के अबूझमाड़ में मारे गए 10 करोड़ रुपये के इनामी नक्सली नम्बाला केशव राव उर्फ बसव राजू समेत आठ नक्सलियों के शवों का नारायणपुर में पुलिस ने अंतिम संस्कार कर दिया। इनमें एक नक्सली के परिजन अंतिम संस्कार में शामिल हुए। जबकि अन्य 19 नक्सलियों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है। वहीं नक्सली बसव राजू के भाई और वायुसेना से रिटायर्ड अधिकारी एन दिलेश्वर राव ने कहा कि उन्हें सोमवार देर रात तक जानकारी नहीं थी कि पुलिस ने राजू के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
नारायणपुर एसपी प्रभात ने मंगलवार को बताया कि कुख्यात नक्सली बसवराजु, जो देश के सबसे वांछित अपराधियों में से एक था, वह 10 नवंबर 2018 से सीपीआई (माओवादी) का महासचिव था। इससे पहले वह माओवादी केंद्रीय सैन्य कमेटी का प्रमुख था। बसव राजू हजारों निर्दोष आदिवासी बच्चों के भविष्य को बर्बाद करने के लिए जिम्मेदार था, जिन्हें उनके असहाय माता-पिता से जबरन अलग कर संगठन में भर्ती किया गया था। वह और उसके अवैध, अमानवीय सहयोगी बस्तर कीदो पीढिय़ों की शांति और समृद्धि छीनने के दोषी हैं। अब तक जांच टीम द्वारा बसव राजू की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संलिप्तता वाले 258 से अधिक आपराधिक मामलों की छानबीन की जा चुकी है। नारायणपुर पुलिस इस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई एवं जांच प्रक्रिया कर रही है।
एसपी प्रभात ने बताया कि बीती 19 मई को दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कोंडागांव से बड़ी संख्या में डीआरजी के जवान अबूझमाड़ के कुडमेल-कलहाजा-जाटलूर इलाके में नक्सल ऑपरेशन पर रवाना हुए थे। इलाके की सर्चिंग के दौरान 21 मई को सुरक्षाबलों से जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों ने मारे गए 27 नक्सलियों के शवों को बरामद किया था। इसके उपरांत 26 मई तक कुल 20 नक्सलियों के शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं इनमें से एक महिला नक्सली हुंगी का शव सड़ जाने से संक्रामक फैलने की आशंका को देखते हुए परिजनों ने अंतिम संस्कार नारायणपुर मुख्यालय में ही करवाने का अनुरोध पुलिस से किया। इसके बाद नारायणपुर में ही महिला नक्सली हुंगी के शव का अंतिम संस्कार किया। जबकि बसव राजू समेत सात नक्सलियों के शवों के लिए कोई स्पष्ट कानूनी दावा नहीं आया। इसलिए नक्सल संगठन के शीर्ष नक्सली लीडर नम्बाला केशव राव उर्फ बसव राजू सहित सात नक्सलियों के शवों का अंतिम संस्कार कार्यपालक मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार नारायणपुर में किया गया। मारे गए 27 नक्सलियों में से दो आंध्रप्रदेश और तीन तेलंगाना से थे।
इस संबंध में नक्सल संगठन के शीर्ष नक्सली लीडर नम्बाला केशव राव उर्फ बसव राजू के भाई एन दिलेश्वर राव ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम उनके शव को लेकर आंध्रप्रदेश अपने गृहग्राम ले जाना चाहते हैं, पुलिस शव नहीं दिया । हमारे बच्चे और पोते उसे देखना चाहते थे। गांव और आस-पास के लोग भी सब उसे आखिरी बार देखना चाहते थे। हमारे गांव की परंपरा के अनुसार हम अंतिम संस्कार करना चाहते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि 26 मई की रात 10 बजे तक उन्हें जानकारी नहीं थी कि नम्बाला केशव राव उर्फ बसव राजू के शव का पुलिस ने अंतिम संस्कार कर दिया है। मैंने देश की सेवा की और इसके बदले में यही रिवॉर्ड मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे भाई ने आदिवासियों और वंचितों की लड़ाई लड़ी।
