ChhattisgarhMiscellaneous
एसएसपी संतोष सिंह की अध्यक्षता में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा जारी
रायपुर। राजधानी के माना पीटीएस में पुलिस आरक्षक परीक्षा के दौरान दस्तावेज जांच, शारीरिक माप तौल, फील्ड टेस्ट- 100 व 800 मीटर दौड़, शॉटपुट फेंक, लॉन्ग व हाई जंप- जारी है। इसके बाद लिखित परीक्षा होगी। हर दिन अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ रही। एसएसपी रायपुर संतोष सिंह की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय भर्ती समिति द्वारा रायपुर के लिए 559 पदों के लिए 92,242 अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जानी है।