ChhattisgarhCrime
पुलिस जवान की दिल का दौरा पड़ने से मौत
कोरबा। बीते दिन पुलिस विभाग में पदस्थ जवान सुरेंद्र लहरें का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। फिर एक पुलिस जवान की असमय मौत ने पुलिस महकमे को झकझोर दिया। एसपी रीडर शाखा में पदस्थ पुलिस जवान कृष्णा खड़िया बीते दिनों सुबह अचानक सीने में दर्द की शिकायत लेकर स्वयं अस्पताल पहुंचा । जहां जांच और इलाज के दौरान उनकी अकस्मात मौत हो गई।
जवान कृष्णा खड़िया के निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। विभागीय अधिकारियों और सहकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
