Madhya Pradesh

पुलिस ने स्मैक तस्करी के खिलाफ मारी बड़ी छापेमारी

Share

आदिवासी बाहुल्य शहडोल में नशे का कारोबार अब बड़े शहरों की तरह अपनी जड़ें जमा चुका है और यह प्रदेश की सीमाओं को पार कर दूसरे राज्यों तक फैल चुका है। लेकिन शहडोल कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने इस नेटवर्क को करारा झटका दिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नया बस स्टैंड पर रीवा से आ रही बस को घेराबंदी कर दो संदिग्धों, अनिल कोरी और संजय कुमार सोनी, को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से अवैध स्मैक, नकदी और अन्य सामग्री बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे शहडोल में स्मैक महंगे दामों पर बेचने वाले थे और उनके कुछ स्थानीय सहयोगी भी शामिल थे। पुलिस ने उनके साथी गौरीशंकर सोनी को भी गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं। सभी आरोपियों पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। यह कार्रवाई स्मैक तस्करी के खिलाफ पुलिस की सतत कार्रवाइयों का हिस्सा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button