Chhattisgarh

बिलासपुर में ई-कॉमर्स वेयरहाउसों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, धारदार चाकू जब्त

Share

बिलासपुर में पुलिस ने एक साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के कई ई-कॉमर्स वेयरहाउसों पर छापेमारी की है। तारबाहर, सिविल लाइन, सरकंडा और चकरभाठा थाना क्षेत्रों में स्थित अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो, ब्लिंकिट, ई-कार्ट और ब्लू डार्ट सहित अन्य बड़े रिटेल गोदामों से बटनदार और धारदार चाकू बरामद किए गए, जिन्हें पुलिस ने तुरंत जब्त कर लिया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या ये हथियार किसी आपराधिक उद्देश्य से ऑनलाइन माध्यम से खरीदे-बेचे जा रहे थे और साथ ही ऑनलाइन चाकू ऑर्डर करने वाले ग्राहकों की सूची भी खंगाली जा रही है। कार्रवाई के बाद सभी वेयरहाउस प्रबंधकों को एसपी कार्यालय तलब किया गया और उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जिले में ऑनलाइन चाकू व अन्य प्रतिबंधित धारदार हथियारों की खरीद-फरोख्त पूरी तरह प्रतिबंधित है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि गोदामों में हथियार मिलने की जानकारी सामने आती है, तो संबंधित मैनेजर और कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बिलासपुर पुलिस ने कहा है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए इस तरह की जांच और निगरानी आगे भी लगातार जारी रहेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button