Madhya Pradesh
नशे में वाहन चालक की टक्कर से पुलिस को बड़ा हादसा टल गया

मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थम नहीं रहा है। राजधानी भोपाल में नाइट ड्यूटी के दौरान पुलिस की एक टीम के साथ देर रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शराब के नशे में धुत एक वाहन चालक ने तेज रफ्तार से आकर पुलिस की गाड़ियों में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वाहन पलट गया। हालांकि, पुलिस के चारों जवान सुरक्षित रहे और किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई। आरोपी चालक को मौके पर ही हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चालक नशे में था और वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। पुलिस ने चालक का मेडिकल परीक्षण कराकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।







