ChhattisgarhCrime

दो महिला नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

नारायणपुर। नारायणपुर जिले में पुलिस ने दो महिला नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली पारो हप्का और सुनीता उर्फ़ संगीता मंडावी माड़ डिवीजन के कुतुल एलओएस में सक्रिय थी। उनके पास से भारी हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने कोहकामेटा थाना क्षेत्र में दो महिला नक्सली पारो हपका और सुनीता उर्फ़ संगीता मंडावी को गिरफ्तार किया। दोनों माड़ डिवीजन के कुतुल एलओएस में एक्टिव थी। लंबे वक्त से जनताना सरकार के विस्तार, युवाओं की भर्ती, माओवाद के प्रचार और पुलिस पर हमले की साजिशों में शामिल थी।
पुलिस ने नक्सलियों के पास से कई हथियार और विस्फोटक साम्रग्री बरामद किया है। इसमें 12 बोर बीजीएल लॉचर बंदूक, 2 बीजीएल बम, 1 टिफिन बम, 1 डेटोनेटर, 24 पेंसिल सेल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button