Madhya Pradesh
विधानसभा परिसर से चंदन के पेड़ की चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

मध्यप्रदेश। विधानसभा परिसर से चंदन के पेड़ की चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 4 दिसंबर को हुई थी, जब कड़ी सुरक्षा के बावजूद चंदन को काटकर चोरी कर लिया गया था, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे। पुलिस ने इस मामले की जांच में सीसीटीवी फुटेज, संदेहियों के मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और अन्य तकनीकी संसाधनों का एनालिसिस किया और इसके आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। बताया गया है कि तीनों आरोपी विशेष समुदाय से संबंधित हैं।







