Madhya Pradesh
दमोह में जहरीले बीज से स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ी

मध्य प्रदेश के दमोह जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां किशनगंज स्कूल के पास लगी झाड़ियों के जहरीले बीज खाने से 50 से अधिक स्कूली छात्र बीमार हो गए। बच्चों को देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। प्रारंभिक इलाज और समय पर चिकित्सकीय मदद मिलने से सभी बच्चे अब सुरक्षित हैं। जिला प्रशासन ने गांव में मुनादी कराई और झाड़ियों के पास बच्चों को बीज खाने से मना किया। जिला शिक्षा अधिकारी एस. के. नेमा ने बताया कि बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई थी, लेकिन फिलहाल सभी स्वस्थ हैं।







