Madhya Pradesh
रिसॉर्ट में जहरीला भोजन 5 लोगों की मौत, फॉरेंसिक रिपोर्ट में कीटनाशक मिला

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो स्थित गौतम होटल एंड रिसॉर्ट में हुए फूड पॉइजनिंग मामले की फॉरेंसिक रिपोर्ट आ चुकी है। रिपोर्ट में मोनो क्रोटोफॉस कीटनाशक की पुष्टि हुई है। इस घटना में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस और प्रशासन की जांच के अनुसार, रिसॉर्ट में रखे गए आटे में यह कीटनाशक मिल गया था, जिससे यह दुर्घटना हुई। खजुराहो के एसपी अगम जैन ने बताया कि घटना के तुरंत बाद मामला पंजीबद्ध किया गया था और सभी परिस्थितियों को जानने के लिए जांच जारी है। रिसॉर्ट प्रबंधन की लापरवाही के कारण उन पर विधिवत कार्रवाई की जा रही है। फूड लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया गया है और विशेष जांच दल गठित किया गया है।







