अमृत भारत स्टेशन योजना : राज्य के अत्याधुनिक रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

अंबिकापुर । अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 5 आधुनिकीकृत रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे। इस अवसर पर अंबिकापुर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा, जहां मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे।
राज्य के कुल 32 रेलवे स्टेशनों को इस योजना में शामिल किया गया है, जिन पर करीब 1680 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं। इनमें से 5 स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य पूरा हो चुका है, जिनका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा।
रेलवे के सीनियर डीसीएम ने बताया कि यह स्टेशन औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ा है, इसलिए यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एसी वेटिंग एरिया, महिलाओं के लिए अलग से वेटिंग जोन और सीसीटीवी कैमरों जैसी सुविधाएं हैं।
यात्रियों को आधुनिक प्रतीक्षालय, स्वच्छ शौचालय, लिफ्ट और एस्केलेटर ,डिजिटल सूचना प्रणाली और डिस्प्ले बोर्ड, वर्षा जल संचयन और ऊर्जा दक्षता, स्टेशन का सौंदर्यीकरण, स्थानीय संस्कृति की झलक, दिव्यांगजन के लिए रैम्प व विशेष सुविधा और पार्किंग व्यवस्था सुविधाएं मिलेंगी ।
