सबसे लम्बी दूरी की वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम कल दिखाएंगे हरी झंडी

महाराष्ट्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इनमें भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है। सबसे लंबी दूरी की वंदे भारत ट्रेन महाराष्ट्र के अजनी से पुणे के बीच चलेगी और यह ट्रेन 881 किलोमीटर की दूरी मात्र 12 घंटे में पूरी करेगी। इस ट्रेन के साथ ही पीएम मोदी केएसआर बेंगलुरु-बेलगावी और कटरा-अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
गौरतलब है कि केएसआर बेंगलुरु-बेलगावी ट्रेन कर्नाटक के दो महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ेगी और कटरा-अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस श्री माता वैष्णोदेवी जाने वाले तीर्थयात्रियों को ध्यान में रखकर चलाई जा रही है। इस ट्रेन से वैष्णो देवी के साथ ही यात्री अमृतसर गोल्डन टेम्पल की यात्रा भी कर सकेंगे।
26102 अजनी – पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 9:50 पर अजनी से चलेगी और रात 9:50 पर पुणे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 26102 अगले दिन सुबह 6:25 पर पुणे से चलेगी और शाम 6:25 पर अजनी पहुंचेगी।
अजनी से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी।
पुणे से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी।
