नवा रायपुर में 60वां DGP-IG सम्मेलन आज पहुंचेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे, जहां वे नवा रायपुर में आयोजित 60वें DGP-IG सम्मेलन में शामिल होंगे। यह सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक चलेगा और इसकी थीम “विकसित भारत: सुरक्षा आयाम” रखी गई है। सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा, वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद निरोध, महिला सुरक्षा, आपदा प्रबंधन तथा पुलिस व्यवस्था में फोरेंसिक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी। प्रधानमंत्री M-01 बंगले में ठहरेंगे, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह M-11 में रुकेंगे। देशभर से आए DGP, IG और पैरामिलिट्री अफसरों के लिए भी विभिन्न स्थानों पर ठहरने की व्यवस्था की गई है। सम्मेलन का उद्देश्य अब तक की सुरक्षा चुनौतियों की समीक्षा करते हुए सुरक्षित भारत के निर्माण के लिए भावी रोडमैप तैयार करना है। इस दौरान प्रधानमंत्री विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे। 2014 से प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में इस सम्मेलन में लगातार सुधार हुए हैं और इसे देश के विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाता रहा है।







