BusinessInternationalPolitics
द्विपक्षीय यात्रा के दूसरे दिन आज पीएम मोदी ने सुल्तान बोलकिया से मुलाकात की
ब्रुनेई । द्विपक्षीय यात्रा के दूसरे दिन आज पीएम मोदी ने सुल्तान हसनल बोलकिया से लग्जरी पैलेस में मुलाकात की। यह मुलाकात इस्ताना नुरुल ईमान पैलेस में हुई, जिसमें 22 कैरेट सोने की सजावट, पांच स्विमिंग पूल, 1,700 बेडरूम, 257 बाथरूम समेत बहुत कुछ है। बता दें कि पीएम मोदी द्विपक्षीय यात्रा के लिए ब्रुनेई जाने वाले पहले भारतीय नेता हैं। इस वक्त भारत और ब्रुनेई अपने राजनयिक संबंधों के 40 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। इस लग्जरी पैलेस में 110 गैरेज और बंगाल टाइगर, विविध पक्षी प्रजातियों के साथ एक निजी चिड़ियाघर है।