प्रधानमंत्री मोदी रायपुर पहुंचे, छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर करेंगे नए विधानसभा भवन का उद्घाटन

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पीएम मोदी कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत सत्य साईं संजीवनी अस्पताल से की, जहां वे हृदय रोग का सफल ऑपरेशन कर चुके करीब 2,500 बच्चों से संवाद करेंगे। इसके बाद ब्रह्माकुमारी भवन का उद्घाटन करेंगे और नए विधानसभा भवन का उद्घाटन कर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दौरे से पहले सोशल मीडिया पर प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और छत्तीसगढ़ के विकास व प्रगति की सराहना की। इस ऐतिहासिक दिन पर राज्योत्सव मैदान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड और स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को रोचक बनाएंगे।





