ChhattisgarhMiscellaneous

PM जनमन आवास से बना बुधवारिन बाई का मजबूत सहारा पक्के छत ने जीवन को दी नई दिशा

Share


कवर्धा।प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लिये वरदान साबित हो रहा है। शासन की इस जन कल्याणकारी योजना का सीधा लाभ बैगा समुदाय के लोगों को मिल रहा है।दुर्गम,वनांचल एवं पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए पक्का मकान बनाने का अभियान अब मूर्त रूप ले रहा है। कबीरधाम जिले के विकासखंड बोड़ला अंतर्गत ग्राम पंचायत छूही के आश्रित ग्राम-गुड़ली के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय की हितग्राही बुधवारिन बाई बैगा पति सोमनाथ बैगा का अपना पक्के आशियाने का सपना अब साकार हो गया है। बुधवारिन बाई ने आवास पूर्ण होने पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना ने उनकी दशा और दिशा दोनों बदल दी है।वित्तीय वर्ष 2023-24 में आवास की मंजूरी के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर पात्रता में नाम दर्ज किया गया।आवास के लिए पात्र होने पर जिला प्रशासन द्वारा अविलंब आवास के लिए 2 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कर प्रथम किश्त की राशि रूपये 40 हजार उनके बैंक खाते में ऑनलाइन डी बी टी से जमा किया गया जिससे पक्का आवास बनाने का कार्य प्रारंभ हो गया।आवास मित्र के सहयोग व तकनीकी सहायक के मार्गदर्शन पर आवास का निर्माण कार्य आगे बढ़ता गया। आवास की प्रगति के आधार पर द्वितीय से लेकर अंतिम किश्त की राशि हितग्राही को जारी कर दी गई। देखते ही देखत बुधवारिन बाई के सपनों का घर बनकर तैयार हो गया। बुधवारिन बाई ने बताया कि आवास निर्माण में कार्य करने पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से 95 दिवस का मजदूरी भुगतान 24795 रुपए अलग से अतिरिक्त लाभ के रूप में मिला।बुधवारिन बाई आगे बताती है कि पहले इनका 8 सदस्यी परिवार कच्चे झोपड़ीनुमा मकान में निवास करते थे। अपने परिवार का भरण-पोषण मजदूरी व कृषि कार्य कर जीवन चलाती थी ऐसे में पक्का आवास बनाना बहुत कठिन था। मौसम के अनुसार अनेक परेशानियां विशेष कर बरसात के दिनों में बहुत होती थी। ऐसे में पक्का आवास मिलने से सारी समस्या दूर हो गई है। अब वे अपने परिवार के साथ पक्के आवास में रहते हुये चैन की नींद सो रहे है। अपना पक्का घर होने से समाज में पूछ-परख भी पहले से अधिक बढ़ गई है। बुधवारिन बाई को आवास के साथ-साथ शासन की अन्य महत्वकांक्षी योजना जैसे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से गैस-चूल्हा, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण से शौचालय, नल-जल योजना से पीने के पानी की व्यवस्था, सौभाग्य योजना से बिजली, महतारी वंदन योजना से 1000 रूपये प्रति महीना मिल रहा है।आयुष्मान कार्ड से स्वास्थ्य सुविधा निशुल्क मिल रहा है एवं सस्ते खाद्यान्न का स्रोत राशन कार्ड का लाभ भी मिल रहा है। बुधवारिन बाई जिला प्रशासन को अपने आर्थिक एवं सामाजिक वृद्धि हेतु आभार व्यक्त करते हुये विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के पक्के आवास के सपन को पूरा करने के लिये देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णुदेव साय और अपने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का धन्यवाद करती नहीं थकती।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button