छत्तीसगढ़ में पीएम सड़क कार्यों की जांच

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता जांच के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे। समीक्षक बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कांकेर, कोंडागांव और दुर्ग जिले में सड़कों का परीक्षण करेंगे। इसके साथ ही आम जनता सीधे समीक्षकों से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सड़क निर्माण की गुणवत्ता से संबंधित शिकायतें दर्ज करा सकेगी। राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक पुरेन्द्र प्रसाद सिंह 18 नवंबर को जांजगीर-चांपा और 23 नवंबर को बिलासपुर में परीक्षण करेंगे, जबकि मधुरेन्द्र कुमार 19 नवंबर को कांकेर और 24 नवंबर को कोंडागांव जिले में सड़कों की गुणवत्ता जांचेंगे। वहीं, बलबीर सिंह 21 नवंबर को दुर्ग जिले का निरीक्षण करेंगे। जनता अपने क्षेत्र की प्रगतिरत सड़कों को लेकर अधिकारियों और समीक्षकों से सीधे शिकायत कर सकती है।







