National

पीएम ने किसानों को दिया खास तोहफा, अधिक उपज वाली बीजों की 109 किस्मों को जारी किया

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में उच्च उपज देने वाली, जलवायु अनुकूल और जैव-सशक्त फसलों की 109 किस्में जारी कीं. इस मौके पर पीएम मोदी ने किसानों और वैज्ञानिकों से बातचीत भी की.

पीएम मोदी फसल की इन नई किस्मों के महत्व पर चर्चा करते हुए कृषि में मूल्य संवर्धन के महत्व पर जोर दिया. किसानों ने कहा कि ये नई किस्में बेहद फायदेमंद होंगी क्योंकि इनसे उनका खर्च कम होगा और पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. प्रधानमंत्री ने बाजरे के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि कैसे लोग पौष्टिक भोजन की ओर बढ़ रहे हैं.

पीएम मोदी ने प्राकृतिक खेती के लाभों और जैविक खेती के प्रति आम लोगों की बढ़ती आस्था के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि लोगों ने जैविक खाद्य पदार्थों का सेवन और इनकी डिमांड करनी शुरू कर दी है. किसानों ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से किए गए प्रयासों की सराहना की. किसानों ने जागरूकता पैदा करने में कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) की भूमिका की भी सराहना की. प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि केवीके को हर महीने विकसित की जा रही नई किस्मों के लाभों के बारे में किसानों को सक्रिय रूप से सूचित करना चाहिए, ताकि उनके लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके. प्रधानमंत्री ने इन नई फसल किस्मों के विकास के लिए वैज्ञानिकों की भी सराहना की.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button