पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका यात्रा बीच में ही छोड़कर लौटे स्वदेश
इजरायल और हिजबुल्लाह में जंग में तेजी आने की वजह से पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को अपनी अमेरिका यात्रा बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटना पड़ा है। इजरायल ने इस बीच हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर बड़ा घातक हमला किया है। हिजबुल्लाह भी इजरायल पर भारी पटलवार कर रहा है। दोनों पक्षों में अब भीषण युद्ध शुरू हो चुका है, जिसे देखकर मध्य-पूर्व के देशों में हड़कंप मचा हुआ है। युद्ध का ऐसे स्वरूप देखकर अमेरिका भी हैरान है। मगर इस युद्ध को रोकना अब बेहद मुश्किल दिखाई दे रहा है।
इधर इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू हिजबुल्लाह से भी आरपार की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। इजरायली सेना ने लेबनान पर मिसाइलों और बमों की बारिश कर दी है। हिजुब्लाह के ठिकानों को आईडीएफ चुन-चुनकर निशाना बना रहा है। हिजबुल्लाह के हेड ऑफिस को बड़े धमाके से उड़ाने का दावा करने तुरंत बाद इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने नेतन्याहू के अमेरिका यात्रा को बीच में छोड़कर वापस लौटने की घोषणा कर दी थी।