ChhattisgarhRegion
आईटीआई बस्तर में 15 अप्रैल को होगा पीएम एप्रेंटिसशिप कैम्प का आयोजन

जगदलपुर। जिले के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बस्तर में राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 15 अप्रैल 2025 को प्रात: 9.30 बजे से सायंकाल 5 बजे तक किया जाएगा। मेले में आईटीआई के समस्त व्यवसायों के उत्तीर्ण प्रशिक्षणाथिर्यो का अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीयन व औद्योगिक प्रतिष्ठान का एस्टेब्लिशमेंट रजिस्ट्रेशन संबधित भी किया जाएगा। इस अवसर पर औद्योगिक प्रतिष्ठानों के संचालक एवं प्रबंधक को उपस्थित होने का आग्रह किया गया है, ताकि अधिक से अधिक आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी रोजगार के अवसरों से लाभान्वित हो सके।
