Madhya Pradesh
खेलो इंडिया फिट इंडिया फाइनल में खिलाड़ी हुए नाराज, सोशल मीडिया पर वायरल

धार में आयोजित खेलो इंडिया फिट इंडिया सांसद खेल महोत्सव फाइनल 2025 के दौरान कुछ युवा खिलाड़ियों ने मंच पर टी-शर्ट उतारकर और ट्रॉफी लौटाकर विरोध जताया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई, जबकि अन्य जिलों के खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार मिला। नाराज खिलाड़ियों ने ₹10 इकट्ठा कर सांसद को भेंट देने की तैयारी की थी, लेकिन आर्थिक मदद न मिलने पर उन्होंने यह अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के पीछे मुख्य कारण खिलाड़ियों की आर्थिक मदद और प्रोत्साहन राशि की कमी बताई जा रही है।







