ChhattisgarhRegion
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 7 को शहर के प्रमुख इलाकों से जाएगा सीधे जोड़ा – मूणत

रायपुर। रविवार सुबह रायपुर सिविल स्टेशन के गुढिय़ारी पार इलाके में रोड कनेक्टिविटी सुधार के लिए पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने निरीक्षण किया। उनके साथ कलेक्टर, एसएसपी निगम और रेलवे के अधिकारी भी शामिल थे। इस अवसर पर मूणत ने कहा कि डबल इंजन की सरकार रायपुर शहर की भविष्य की कनेक्टिविटी पर बड़ा कार्य कर रही है और 50 साल की कार्ययोजना का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है। गुढिय़ारी समेत पूरे पश्चिम क्षेत्र का तेजी से विकास होगा जिसमें रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 7 को शहर के प्रमुख इलाकों से सीधे जोड़ा जाएगा। इससे लाखों यात्रियों को सुविधा मिलेगी, ट्रैफिक जाम में कमी आएगी।
