Chhattisgarh
पढाई करते वक्त अचानक गिरा प्लास्टर, छात्रा का फटा सर

मुंगेली। मुंगेली विकासखण्ड में बरदुली स्थित प्राथमिक शाला भवन में बड़ा हादसा हो गया। छात्र पढ़ाई कर रहे थे इस दौरान छत का प्लास्टर गिर गया । एक छात्रा का सिर का फट गया, वहीं दूसरी छात्रा को चोट आई है जिले में स्कूल शिक्षा विभाग के स्कूलों के मरम्मत व जतन के दावों की पोल खुल गई, जब बरदुली स्थित प्राथमिक शाला में छत का प्लास्टर गिर गया घटना में तीसरी कक्षा की हिमांचुका दिवाकर का जहां सिर फट गया, वहीं हंसिका दिवाकर को चोट आई है। दोनों को उपचार के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फ़िलहाल उपचार जारी है।
