Chhattisgarh
पिथौरा के किसानों की एग्रीटेक पोर्टल पर चिंता, धान पंजीयन अधूरा

महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक में एग्रीटेक पोर्टल की तकनीकी गड़बड़ियों ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। धान खरीदी का सीजन शुरू होने से पहले ही सैकड़ों किसान परेशान हैं। किसानों का कहना है कि उन्होंने पोर्टल पर आवेदन तो कर दिया है, लेकिन उनका पंजीयन “पेंडिंग” स्थिति में अटका हुआ है। पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है, और समय पर प्रक्रिया पूरी न होने पर वे धान बेच नहीं पाएंगे। इस समस्या को लेकर सैकड़ों किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे और नाराजगी जताते हुए शीघ्र समाधान की मांग की। बताया जा रहा है कि पिथौरा ब्लॉक में अब तक 1100 से अधिक किसानों का पंजीयन अधूरा है, जिससे धान खरीदी पर संकट गहराता जा रहा है।







