ChhattisgarhRegion
पिपरी हुए रिटायर, विजय को मिला ईएनसी का अतिरिक्त प्रभार
रायपुर। राज्य सरकार ने लोक निर्माण विभाग मंत्रालय में ओएसडी विजय भतपहरी को आगामी आदेश तक ईएनसी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। केके. पिपरी के आज रिटायर होने पर यह वैकल्पिक व्यवस्था के तहत यह नियुक्ति की गई है। करीब दो वर्ष पहले कांग्रेस शासन में सरकार ने भतपहरी को हटाकर पिपरी को ईएनसी नियुक्त किया था।