ChhattisgarhPoliticsRegion

नारायणपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष बनी पिंकी उसेण्डी और उपाध्यक्ष चैतुराम कुमेटी

Share


नारायणपुर। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत् जिले के जनपद पंचायत नारायणपुर अंतर्गत पीठासीन अधिकारी एवं एसडीएम गौतम पाटिल और सहायक पीठासीन अधिकारी एवं जनपद सीईओ एलएन पटेल की उपस्थिति में जनपद पंचायत नारायणपुर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचित किया गया।
विकासखण्ड नारायणपुर अंतर्गत जनपद पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन क्षेत्र सुलेंगा की सदस्य पिंकी उसेण्डी को अध्यक्ष और निर्वाचन क्षेत्र पालकी के सदस्य चैतुराम कुमेटी को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। इसी प्रकार निर्वाचन क्षेत्र बिंजली के सदस्य राकेश कुमार कौड़ो, एड़का के सदस्य श्रीमती मंगली कावड़े, गढ़बेंगाल की श्रीमती सुनिता नाग, हलामीमुंजमेटा की श्रीमती मुंगाय करंगा, बेनूर की श्रीमती रामबती देवांगन, रेमावण्ड की श्रीमती देवी कुमेटी, मातला के सोमनाथ सलाम, फरसगांव की श्रीमती रमोली शोरी और बड़ेजम्हरी के लच्छन कांगे, सुलेंगा धौड़ाई की श्रीमती रामदाय सलाम, बागडोंगरी के परमेश उईके, धौड़ाई के महेश मानिकपुरी, बडग़ांव की श्रीमती एशबती मांझ़ी, छोटेडोंगर के सोनसिंह कार्राम और कन्हारगांव की श्रीमती निलेश्वरी पोटाई जनपद सदस्य निर्वाचित हुए हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button