ChhattisgarhCrimeRegion

उड़ीसा से छत्तीसगढ़ लाए जा रहे 60 कट्टा अवैध धान सहित पिकअप जब्त

Share


रायगढ़। सीमावर्ती प्रांत उड़ीसा से अवैध धान की आवक को रोकने एवं छत्तीसगढ़ के कृषि उपज मंडियों में उसकी संभावित बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार पेट्रोलिंग, नाकेबंदी और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है। इसी क्रम में पुसौर पुलिस ने उड़ीसा बॉर्डर के ग्राम त्रिभौना में चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन क्रमांक CG 10 C 6890 से 60 कट्टा धान जब्त किया है।
वाहन चालक आनंद सा पिता ईश्वर सा उम्र 56 वर्ष निवासी सेमरलिया, थाना कोडकेला, जिला झारसुगुड़ा (उड़ीसा) से पूछताछ में वह धान को उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की किसी उपज मंडी/संग्रहण केंद्र में बिक्री के उद्देश्य से लाना पाया गया, लेकिन नोटिस दिए जाने पर वह इसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज या उत्तर प्रस्तुत नहीं कर सका। मामले में पुसौर पुलिस द्वारा इस्तगासा क्रमांक 13/2025 धारा 106 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन को थाने लाया गया तथा संबंधित मंडी निरीक्षक को सूचना दे दी गई है। कार्रवाई में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रामकिंकर यादव, उप निरीक्षक कुंदन लाल गौर एवं हमराह स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button