Chhattisgarh

कैंप शिफ्टिंग के दौरान पिकअप पलटी, CAF के 2 जवानों की मौत

Share

रायपुर : छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। ताजा मामला बलरामपुर के सामरी पाठ थाना क्षेत्र का है, जहां पिकअप पलटने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल यानी CAF के दो जवानों की मौत हो गई। वहीं एक जवान और पिकअप का ड्राइवर घायल हुआ है।

दोनों घायलों अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक रात को 10वीं बटालियन रामचंद्रपुर से CAF के 3 जवान पिकअप से चुनचुना पुंदाग के लिए निकले थे। इसी दौरान भुताही मोड के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।

दरअसल, कैंप शिफ्टिंग का काम चल रहा था। इसीलिए CAF जवान किराए के पिकअप वाहन में सामान लेकर जा रहे थे। इसी दौरान पिकअप बेकाबू होकर खाई में गिर गया। घायल जवान का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। वहीं ड्राइवर को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसे में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया है। इधर, जांजगीर-चांपा में हुए भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 2 बच्चियां गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button