Chhattisgarh

मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, तीन की मौत 20 घायल

Share

प्रदेश के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला स्थित बरमकेला जंगल के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई है। इस घटना के दौरान लगभग 3 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई है। इसके साथ ही तक़रीबन 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। फिलहाल इन घायलों इलाज बरमकेला अस्पताल पर चल रही है।

वहीं इनमें से कुछ घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है। वहीं इस दौरान बरमकेला पुलिस मौके पर मौजूद है, और इस घटना की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि ये सभी खैरझीटी से सारंगढ़ जा रहे थे

बरमकेला क्षेत्र के जंगल रोड पर यह हादसा हुआ। पिकअप में खैरझीटी गांव के मजदूर सवार थे, जो सारंगढ़ जा रहे थे। तेज रफ्तार के कारण चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और पिकअप पलट गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button