ChhattisgarhRegion

अर्जी लगाने के हफ्ते भर में फुलेश्वरी को मिला मनरेगा जॉब कार्ड, माना आभार

Share


कांकेर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का सुशासन तिहार ग्रामीणों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। समाधान शिविरों में ग्रामीणों का तात्कालिक समाधान हो रहा है। इसी क्रम में आज जनपद पंचायत कांकेर की ग्राम पंचायत बेवरती में प्रथम जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में पहुंची श्रीमती फुलेश्वरी जैन ने बताया कि उन्हें शिविर स्थल में तत्काल मनरेगा जॉब कार्ड बनाकर वितरित किया गया। मौके पर ही मनरेगा जॉब कार्ड पाकर गद्गद् श्रीमती जैन ने कहा कि उम्मीद से जल्दी उन्हें जॉब कार्ड मिल गया। उन्होंने बताया कि जॉब कार्ड के अभाव में शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था। अब जॉब कार्ड बन जाने से ये सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। श्रीमती फुलेश्वरी ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए कहा कि सुशासन तिहार ने सचमुच उनके जीवन में नई खुशियां लेकर आया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button