शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम में हुई फोटो प्रदर्शनी
शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम जिला गरियाबंद में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्वधान में महात्मा गांधी की जीवनी पर आधारित एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। संस्था की प्राचार्य डॉ सविता मिश्रा के मार्गदर्शन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवनवृत को दर्शाती इस प्रदर्शनी के द्वारा मोहनदास करमचंद गांधी से राष्ट्रपिता बनने तक की उनकी यात्रा को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से श्री मयंक मिश्रा एवं श्री तरुण देवांगन ने प्रदर्शनी के कार्यों को संपादित किया।डॉ सविता मिश्रा ने प्रदर्शनी के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए गांधीजी के आदर्शों को अपनाने के लिए स्वयंसेवको को प्रेरित किया। चित्रों के अवलोकन से बच्चों को गांधी जी के बारे में नवीन जानकारी प्राप्त हुई। कार्यक्रम में श्री एम एल वर्मा,श्री आकाश वाघमारे,श्री तामेश्वर मार्कंडेय आदि प्राध्यापको ने फोटो प्रदर्शनी के चित्रों को देखा।कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती श्वेता खरे के नेतृत्व में आयोजित इस कर्यक्रम में नीलम, लाला साहू,तेजस्विता,निशा,राहुल, हर्षिता यदु , विभा,कोयल सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
