ChhattisgarhCrimeRegion

रिलायंस डिजिटल से 10 लाख के फोन और एसेसरीज चोरी

Share


रायपुर। शनिवार – रविवार की रात अनुपम गार्डन के सामने स्थित रिलायंस डिजिटल के मोबाइल शो रूम अज्ञात चोर छत का शीशा तोड़कर नीचे शो रूम में घुसा और शो केस में रखे 17 फोन, 2 घड़ी 1 ईयर बर्ड ले भागा। यह चोरी शनिवार रात 10 से रविवार दोपहर 2 बजे के बीच हुई।
शो रूम स्टाफ ने दो दिन की पड़ताल के बाद मंगलवार शाम सरस्वती नगर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शो रूम मैनेजर सोमनाथ नसेर के मुताबिक करीब 1082123 रूपए का सामना चोरी किया है चोरी शो रूम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। 1.10 मिनट की रिकार्डिंग में एक युवक, जो बैंगनी रंग के कपड़े पहने हुए है और साथ लाए बैग में धड़ाधड़ मोबाइल पैक बाक्स को डाल रहा है। पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से अज्ञात चोरी की तलाश में जुट गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button