Chhattisgarh

PG कोटा विवाद JDA ने सरकार से आदेश वापस लेने की मांग की

Share

छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में PG सीटों के नए कोटा नियम को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा 1 दिसंबर से लागू किए गए संशोधित आदेश के बाद जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (JDA) ने कड़ा विरोध जताया है। JDA के प्रतिनिधियों ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताईं। छात्रों का कहना है कि नए नियम के तहत राज्य के लिए आरक्षित 50% सीटों में से 25% सीटें ओपन मेरिट में डाल दी गई हैं, जिससे बाहरी राज्यों के छात्रों को भी समान अवसर मिलेगा और छत्तीसगढ़ के मेडिकल ग्रेजुएट्स को नुकसान होगा। JDA की शिकायत सुनने के बाद डॉ. महंत ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर आदेश वापस लेने और छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए सभी मेडिकल कॉलेजों में 50% PG सीटें आरक्षित करने का आग्रह किया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button