छत्तीसगढ़ में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आज के नए रेट
रायपुर : तेल कंपनियों ने पेट्रोल पंप डीलर्स के कमीशन में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो डीलर्स की लंबे समय से चल रही डिमांड को पूरा करने के लिए उठाया गया कदम है। हालांकि, इससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इस बदलाव की जानकारी शेयर की है।
किन राज्यों में सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल?
राज्य के भीतर माल ढुलाई लागत को रिजनेबल बनाने के बाद ओडिशा, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आएगी। मलकानगिरी के कुनानपल्ली और कालीमेला में पेट्रोल की कीमत क्रमशः 4.69 रुपये और 4.55 रुपये घट जाएगी, जबकि डीजल की कीमत में 4.45 रुपये और 4.32 रुपये की कमी होगी। इसी तरह, छत्तीसगढ़ के सुकमा में पेट्रोल 2.09 रुपये और डीजल 2.02 रुपये सस्ता होगा।