ChhattisgarhRegion

अनुमति पश्चात ही मुरूम परिवहन की स्वीकृति दी जाएगी

Share


महासमुंद। ग्राम बेलसोंडा स्थित अमृत सरोवर (मंडल तालाब) में मुरूम उत्खनन की शिकायत के संबंध में कोटवार एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्थल जांच की गई। जांच में पाया गया कि अमृत सरोवर शासकीय भूमि पर स्थित है, जिसमें वर्तमान में निस्तारी के लिए जल भराव कम है।
तालाब को जल भराव योग्य बनाने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा गहरीकरण, मरम्मत एवं सफाई का कार्य प्रस्तावित है। यह कार्य शासकीय प्रयोजन के अंतर्गत किया जाना है। प्रारंभिक रूप से शासकीय ठेकेदार द्वारा सीमित मात्रा में मिट्टी की सफाई की गई थी। मुरूम निकासी के लिए खनिज विभाग में पृथक से आवेदन करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव एवं आवेदन जिला कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा) को प्रस्तुत किया गया है। वर्तमान में गहरीकरण का कार्य कई दिनों से बंद है तथा तालाब में जल भराव नहीं होने के कारण निस्तारी एवं उपयोग में समस्या उत्पन्न हो रही है।
जानकारी के अनुसार आवेदक मेसर्स संतोष अग्रवाल, अ वर्ग ठेकेदार, रायपुर द्वारा ग्राम बेलसोंडा, पटवारी हल्का नंबर 00037, (मंडल तालाब) के मरम्मत, गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण के उपरांत प्राप्त खनिज मुरूम/मिट्टी को शासकीय निर्माण कार्य में परिवहन एवं उठाव हेतु 06 जनवरी 2026 को आवेदन प्रस्तुत किया गया है। सभी आवश्यक प्रतिवेदन प्राप्त होने के पश्चात परिवहन अनुमति आदेश जारी किया जाएगा।
खनिज अधिकारी ने बताया कि अवैध उत्खनन अथवा परिवहन में संलिप्त पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु खनिज अमले द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरंतर जांच की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button