Madhya PradeshPolitics

मंदिर जाने के लिए लेनी होगी इजाजत, छात्राओं ने किया प्रदर्शन…

Share

भोपाल स्थित बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी विवादों मे हैं। यहां यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने अपने हॉस्टल वार्डन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यूनिवर्सिटी से हॉस्टल वार्डन द्वारा छात्राओं को मंदिर जाने से रोकने का मामला सामनें आया है।
इस मामले में छात्राओं का कहना है कि उन्हें मंदिर जाने के लिए वार्डन से पहले अनुमति लेनी होगी। यह नियम न मानने पर छात्राओं को हॉस्टल से बाहर किए जाने की धमकी भी दी जा रही है।
इसके साथ ही छात्राओं ने कहा कि उन्हे मंदिर के अलावा किसी धार्मिक आयोजन में जाना है तब लिखित परमिशन लेनी होगी।

आदेश के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने मोर्चा खोल दिया है। संगठन का कहना है कि यह कदम न केवल धार्मिक स्वतंत्रता पर चोट है बल्कि छात्राओं की व्यक्तिगत स्वतंत्रता का उल्लंघन भी है।
विरोध के चलते आज ABVP ने परिसर के बाहर रामधुन करने का ऐलान किया है| विश्वविद्यालय प्रशासन का इस मामले पर अभी तक कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है। मामले को लेकर छात्राएं अपनी मांगों को लेकर सख्त रुख अपना रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button