
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की चुनावी सभा में बाड़ी के पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रत्याशी रहे गिर्राज सिंह मलिंगा नदारद रहे। वहीं, बसपा विधायक जसवंत सिंह गुर्जर की सीएम की सभा में एंट्री हो गई और मंच पर सीएम शर्मा के साथ बैठे नजर आए। इस दौरान जब सीएम भाषण दे रहे थे, तो कुछ देर बाद लोग उठकर जाने लगे। इसी बीच बीएसपी विधायक ने लोगों को रुकने के लिए भगवान महादेव की सौगंध दी।
