बिजली कटौती से परेशान लोगों ने किया हंगामा, पार्षद ने दी विभाग को चेतावनी

बिलासपुर। जिले में बदहाल बिजली व्यवस्था को लेकर लोगों का गुस्सा अब फूटने लगा है। गर्मी में बार-बार हो रही बिजली कटौती से परेशान लोगों ने आज सिरगिट्टी सब स्टेशन का घेराव किया। लोगो ने घेराव कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बिजली कटौती अब आम समस्या बन गई है। गर्मी में लोगों को परेशानिया झेलनी पड़ रही है। विभाग सिर्फ आश्वासन देता है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई सुधार नहीं हो रहा।
लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय से इस समस्या को लेकर शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। विभाग की ओर से लोड बढ़ने और जरूरी उपकरणों की कमी को कारण बताया है। इस दौरान मौके पर पहुंचे स्थानीय पार्षद ने भी विभाग को चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा।
