सांगली। महाराष्ट्र के कडेगाव पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी के बब्बर शेर कार्यकर्ता आपने सभी बीजेपी वालों को डरा के रखा है, पतंगराव कदम ने विकास का काम किया है। कांग्रेस के साथ पूरे दिल से पूरी जिंदगी खडे रहे। इंदिरा गांधी चुनाव हारी तब भी कदम उन्हीं के साथ थे। रात 2 बजे मीटिंग बुलाई थी।”
राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा, “बीजेपी-आरएसएस के लोग कहते थे कि हम जाति जनगणना के खिलाफ हैं। हमने दबाव डाला और कुछ दिन पहले आरएसएस ने कहा कि हां जाति जनगणना जरूरी है। यदि आप आज कह रहे हो कि ये जरूरी है, तो पिछले 6 महीने में आप क्या कह रहे थे?”
उन्होंने आगे कहा कि कुछ भी हो जाए, कांग्रेस और हमारा गठबंधन जातिगत जनगणना करवाएगी। क्योंकि हम जानना चाहते हैं कि इस देश के धन का फायदा किसको हो रहा है और किसको नहीं हो रहा है।