आज संसद के बजट सत्र का आखिरी दिन है. इसके साथ ही मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी सत्र भी है. आज बजट सेशन के आखिरी दिन राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव रखा जा रहा है. धन्यवाद प्रस्ताव के लिए आखिरी सत्र को एक दिन आगे बढ़ाया गया है. लोकसभा में बागपत से भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह ने चर्चा की शुरुआत की.
जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे राम मंदिर को लेकर दोनों सत्रों में संबोधित कर सकते हैं. बता दें कि बजट सत्र की की शुरुआत 31 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ हुई थी. इसके बाद 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था.
वहीं राज्यसभा में चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर चर्चा के दौरान हंगाम हुआ. रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का फैसला बहुत बड़ा है. इस घोषणा के बाद लोगों ने दीवाली मनाई. कनाॅट प्लेस में किसानों ने मिठाई बांटी. ऐसे में यह दिखाता है कि यह फैसला चरण सिंह जी के परिवार तक ही सीमित नहीं है.