शहर के बीच से शराब दुकान से लोगो को परेशानी, अन्यत्र हटाने की मांग

कोरबा। शहर के बीचों-बीच संचालित हो रही अंग्रेजी शराब दुकान से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। यहाँ शनिवार रात नशे में धुत युवकों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद उसकी स्कूटी को भी तोड़फोड़ दिया। इससे इस क्षेत्र में रहने वालों में दहशत का माहौल है।
मोती सागर पारा और सीतामणी क्षेत्र नशाखोरी के लिए कुख्यात होता जा रहा है। यहां शराबियों का जमघट लगा रहता है। जगह- जगह शराबियों को हंगामा करते देखा जा सकता है। यह रोज की बात हो गई है। मधु स्वीट्स और गौरीशंकर मंदिर की गली में तो निगम कर्मचारियों तक को शराब पीते देखा जा सकता है। लोगों का कहना है कि शराब दुकान से खरीदी करने के बाद यहीं पर शराब पीने का सिलसिला चलता है। विरोध करने पर लोगों को ही अपमान का सामना करना पड़ता है। कई बार जिला प्रशासन, चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, मध्य नगरी व्यापारी संघ, प्रदेश के मंत्री लखन लाल देवांगन और महापौर संजू देवी राजपूत से शराब दुकान हटाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
