आयुष्मान योजना के लंबित भुगतान दो महीने के भीतर होंगे जारी – स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल

00 आईएमए का प्रतिनिधिमंडल मिला स्वास्थ्य मंत्री से
रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के साथ हॉस्पिटल बोर्ड और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की बैठक में आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई। मंत्री ने आश्वासन दिया कि दो महीने के भीतर लंबित भुगतान जारी किए जाएंगे। पैकेज रिवीजन पर जल्द ही काम किया जाएगा। आईएमए के प्रतिनिधियों के साथ एक समिति गठित की जाएगी जो इस रिवीजन पर काम करेगी। मंत्री ने डी-इम्पैनल्ड अस्पतालों के मामले में सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण अपनाने का आश्वासन दिया है और उन्हें राहत देने का प्रयास किया जाएगा।
हालांकि मंत्री ने आयुष्मान भारत योजना में भ्रष्टाचार के बारे में भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कई मुद्दों पर प्रकाश डाला, जिनमें अनावश्यक पैकेज ब्लॉकेज: अस्पतालों द्वारा मरीजों के लिए अनावश्यक पैकेज ब्लॉक करना। स्वस्थ व्यक्तियों को गांवों से वाहन द्वारा ला कर भर्ती करना। एक ही मरीज के इलाज के लिए एक ही परिवार के कई सदस्यों के लिए दावे करना।
इन अनियमितताओं को गंभीरता से लिया जा रहा है।
आईएमए के प्रतिनिधियों ने मंत्री को आश्वासन दिया है कि वे इस के लिए कार्ययोजना बना कर इसे ठीक करेंगे। आईएमए के प्रतिनिधियों मैं डॉ विमल चोपड़ा , डॉ कुलदीप सोलंकी अध्यक्ष ,डॉ संजीव श्रीवास्तव ,सचिव आईएमए रायपुर , डॉ अखिलेश दूबे चेयरमैन हॉस्पिटल बोर्ड एवं डॉ गंभीर सिंह सचिव हॉस्पिटल बोर्ड रायपुर शामिल थे।
