ChhattisgarhMiscellaneous

पीसीसी अध्यक्ष बैज ने बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री न मिलने पर सीएमएचओ को लगाई लताड़

Share

जगदलपुर। भारी बारिश से बस्तर संभाग में बाढ़ के हालत हैं। बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा ज़िलों में हालात बिगड़ गए हैं। कई गांवों में घर और रास्ते जलमग्न हो गए हैं,स्वास्थ्य और राहत व्यवस्थाओं की कमी ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बाढ़ प्रभावित बस्तर का जायज़ा लेने दौरा किया। आज बैज दंतेवाड़ा ज़िले के चूड़ी टिकरा गांव पहुंचे थे। जहां ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं से अवगत कराया। बाढ़ प्रभावितों ने बताया कि अब तक उन्हें समुचित स्वास्थ्य सेवाएं और राहत सामग्री नहीं मिल पाई है। यह सुनकर दीपक बैज ने दंतेवाड़ा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को फोन लगाकर लापरवाही पर कड़ी नाराज़गी जताई। यदि ज़िला मुख्यालय से लगे गांव में ही स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हैं, तो दूरस्थ और अंदरूनी इलाकों की स्थिति का अंदाज़ा सहज ही लगाया जा सकता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button