ChhattisgarhPolitics

पीसीसी चीफ बैज ने 210 नक्सलियों के समर्पण पर उठाए सवाल

Share

रायपुर। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार के नक्सलियों के समर्पण कार्यक्रम पर सवाल उठाया है। उन्होंने नक्सलियों के पूरे प्रोफाइल की मांग की और कहा कि सरकार बताए कि समर्पण करने वाले नक्सली असली हैं या नहीं। सरकार ने समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया है, लेकिन कांग्रेस सरकार की नीतियों की वजह से ही नक्सली समर्पण कर रहे हैं। दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान बस्तर में अच्छा काम हुआ है और दूर दराज क्षेत्र में विकास कार्य पहुंचाने का काम हुआ है। उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी सरकार ने बस्तर में क्या विकास किया, जो नक्सली समर्पण कर रहे हैं?
बैज ने नक्सलियों के पूरे प्रोफाइल की मांग की और कहा कि सरकार बताए कि समर्पण करने वाले नक्सली असली हैं या नहीं।
सरकार पर हमला: दीपक बैज ने कहा कि सरकार शराब बिकवाने के लिए ब्रांडिंग कर रही है और आबकारी सचिव की बैठक में बार संचालकों से शराब की बिक्री बढ़ाने के सुझाव मांगे गए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार शराब की काली कमाई में डूब चुकी है और अपनी जेब भरने का काम कर रही है।
दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा कि सीएम साय ने अपनी एक अटैची बिहार में छोड़ दी है, लेकिन स्टार प्रचारकों की सूची में उनका नाम नहीं है।
उन्होंने बीजेपी हाईकमान से निवेदन किया कि सीएम का नाम जोड़ दिया जाए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button