ChhattisgarhMiscellaneous

बस्तर दशहरा लोकोत्सव में पवनदीप देंगे प्रस्तुति

Share

जगदलपुर। बस्तर दशहरा लोकोत्सव का रोमांच अपने चरम पर है। 75 दिनों तक चलने वाले इस विश्व प्रसिद्ध पर्व की आज सबसे अहम रस्म, मां दंतेश्वरी और मां मावली की डोली की विदाई, संपन्न होने जा रही है। आज लालबाग मैदान में इंडियन आइडल विजेता और बॉलीवुड सिंगर पवनदीप सिंह का लाइव कार्यक्रम होने वाला है। बस्तर राज परिवार के सदस्य कमलचंद भंजदेव के अनुसार, आज डोली और छत्र की विदाई के बाद देवी दंतेवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगी। आज लालबाग मैदान में इंडियन आइडल विजेता और बॉलीवुड सिंगर पवनदीप का लाइव कार्यक्रम होने वाला है। पिछले तीन दिनों से संगीत और सुरों की महफिल से लालबाग मैदान गूंज रहा है। .

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button