Chhattisgarh
GST विवादों के त्वरित निपटारे की राह साफ, रायपुर में बनेगा अपीलीय अधिकरण

वस्तु एवं सेवा कर (GST) व्यवस्था के अंतर्गत लंबे समय से प्रतीक्षित GST अपीलीय अधिकरण (GSTAT) जनवरी 2026 से क्रियाशील होगा। इस क्रम में छत्तीसगढ़ राज्य पीठ (रायपुर बेंच) के लिए सदस्यों की नियुक्ति कर दी गई है। रायपुर पीठ में प्रदीप कुमार व्यास को न्यायिक सदस्य और सतीश कुमार अग्रवाल को तकनीकी सदस्य (केंद्रीय) नियुक्त किया गया है, जबकि तकनीकी सदस्य (राज्य) के पद पर नियुक्ति अभी शेष है। नियुक्त सदस्य 21 जनवरी 2026 को पदभार ग्रहण करेंगे। अधिकरण के गठन से करदाताओं को आयुक्त (अपील) के आदेशों के विरुद्ध एक विशेषीकृत, सुलभ और किफायती अपीलीय मंच मिलेगा, जिससे उच्च न्यायालयों पर लंबित मामलों का भार कम होगा और GST विवादों का त्वरित व न्यायोचित निपटारा संभव हो सकेगा।







