Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में पटवारियों की हड़ताल खत्म, राजस्व मंत्री से मुलाकात के बाद प्रदर्शन समापत

Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 8 जुलाई से जारी पटवारियों की हड़ताल को स्थगित कर दिया है। सूबे के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से मुलाकात के बाद पटवारियों ने हड़ताल को स्थगित करने का फैसला किया।

दरअसल आज पटवारी संघ ने राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से मुलाकात की। अपनी मांगों समेत कई विषयों पर पटवारियों ने राजस्व मंत्री से चर्चा की। मंत्री ने भी उनकी मांगों पर पूरी गंभीरता के साथ काम करने का भरोसा पटवारियों को दिलाया है।

मंत्री वर्मा से ठोस आश्वासन मिलने के बाद पटवारियों ने अपनी हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया। जानकारी के अनुसार सभी पटवारी आज से ही अपने काम पर वापस लौट आएंगे। ग़ौरतलब है कि पटवारियों ने अपनी 32 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल की थी, जिससे आम जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। पटवारियों के इस निर्णय से प्रदेश में प्रशासनिक कार्यों में तेज़ी आएगी।

आज राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से मुलाकात के दौरान पटवारियों ने भुइंया पोर्टल में गड़बड़ी की शिकायत भी की। पटवारियों ने बताया कि उन्हें आवश्यक सुविधाएं प्रदान नहीं की जाती हैं। उनके अनुसार, ऑनलाइन नक्शा बटांकन में संशोधन सीधे पटवारी की आईडी से होना चाहिए, जो वर्तमान में संभव नहीं है।

उन्होंने जिला स्तर पर सहायक प्रोग्रामरों की पदस्थापना की मांग भी की। साथ ही, भूमि खरीद-बेच में रजिस्ट्री के साथ भुइंया पोर्टल पर अपडेट करने की आवश्यकता बताई। किसानों द्वारा बैंक में कर्ज चुका देने के बाद भी भुइंया पोर्टल में बंधक नहीं हटाने की समस्या को स्वतः समाधान करने का प्रावधान होना चाहिए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button